संकट के समय अमर उजाला फाउंडेशन कर रहा जरूरतमंदों की सहायता, मदद को बढ़े और हाथ

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न शहरों में जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी विभिन्न संस्थाओं के जरिये तैयार खाने के पैकेट के साथ खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई।


गाजियाबाद में अमर उजाला फाउंडेशन तीन प्रमुख संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों तक खाना व राशन पहुंचा रहा है। शनिवार को महाराजा अग्रसेन रसोई और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन बांटा गया। पगड़ियां संस्था की तरफ से भी गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

अलीगढ़ में फाउंडेशन और प्रतिष्ठा आईएएस अकादमी की ओर से जरूरतमंदों को खाना वितरित किया गया। वहीं, गोरखपुर में अमर उजाला फाउंडेशन की वैन के जरिये रेडिसन होटल के सहयोग से विभिन्न जगह तैनात पुलिस कर्मियों सहित जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया गया।
सोनीपत में सेफ इंडिया फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस, भाविप गोविंद शाखा के साथ मिलकर अमर उजाला फाउंडेशन ने खाना बंटवाया।

झांसी में  बस्तियों में बांटे मास्क, गरीबों को खिलाया भोजन। अमर उजाला फाउंडेशन से जुड़े संगठनों ने शनिवार को कई इलाकों में मास्क का वितरण किया। जबकि अमर उजाला हेल्पलाइन पर आने वाले फोन पर लोगों तक खाना पहुंचाया गया। कुछ जगहों पर खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया, जबकि कुछ स्थानों पर दवाएं भी पहुंचाई गईं।

कानपुर और आसपास फाउंडेशन ने बंटवाए खाने के पैकेट
लॉकडाउन के दौरान परेशान मेहनतकश लोगों  के लिए अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले शनिवार को भी कानपुर शहर, इटावा, उन्नाव और 
फर्रुखाबाद जिले में भोजन के पैकेट बांटे गए। समाजसेवियों और कई संगठनों संग फाउंडेशन ने गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। लॉकडाउन के दौरान गरीब बस्तियों में लंच पैकेट और अन्य राहत सामग्री बांटी गई।

वहीं, उन्नाव में फाउंडेशन के बैनर तले गुरु सिंह सभा की कम्युनिटी किचन और आजाद ग्रुप ने कई कच्ची बस्तियों में लंच पैकेट बांटे। कुछ परिवारों को आटा, दाल, तेल, चावल समेत खाद्य सामग्री के थैले भेंट किए गए।फर्रुखाबाद में फाउंडेशन की ओर से असहाय गरीब सेवा संस्थान के अध्यक्ष और हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्र ने टीम संग विभिन्न जगह राहत सामग्री और भोजन के पैकेट बांटे। इस दौरान ग्रामीणों को सैनिटाइज भी किया गया।